जगदलपुर 17 अगस्त . बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल रविवार को अचानक सिदावंड डूरकाठोंगा पहुंचे, जहां हाल ही में भारी बारिश के चलते कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे विधायक बघेल ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और पीड़ा को नजदीक से सुना.
यह घटना 13 अगस्त को हुई थी, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत रही कि अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचे इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए श्री बघेल ने मौके पर ही तहसीलदार और पटवारी को दूरभाष पर चर्चा कर तुरंत गांव जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए.
विधायक बघेल ने पांचों प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहयोग और मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से दयमन बघेल पिता चैतन के घर का जायजा लिया, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण मकान की दीवारें ढह गईं और घर में रखे धान, सीट तथा अन्य घरेलू सामान बर्बाद हो गए