पालकों की बैठक में मिशन 200 का लक्ष्य

तोकापाल, 09 नवम्बर . जिला कलेक्टर बस्तर हरीश एस एवं शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार बस्तर जिला में शिक्षा गुणवत्ता के लिए बोर्ड कक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के अनुसार कलेक्टर बस्तर ने मिशन 200 का लक्ष्य संपूर्ण बस्तर जिला को दिया हुआ है। इसके अंतर्गत कक्षा दसवीं और बारहवीं में राज्य स्तरीय टॉप 10 में लंबे समय से बस्तर का स्थान नहीं आ पा रहा है । इस बार राज्य स्तरीय सूची में बस्तर के विद्यार्थी भी अपना स्थान बना सकें इसका प्रयास किया जा रहा है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पालक शिक्षक बैठक तोकापाल के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में रखी गई थी। जिसमें पालकों से चर्चा करते हुए संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि इस बार हमारी संस्था के द्वारा मिशन 200 के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है जिसके लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों में लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जा रहा है पालकों से भी हम अपील करते हैं कि घर पर भी बच्चों को प्रेरित करें सहयोग प्रदान करें कोई परेशानी आती हो तो प्राचार्य अथवा कक्षा शिक्षक अथवा व्याख्याताओं से बात करें। विद्यार्थी शिक्षक और अभिभावक तीनों प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना सरल हो जाएगा। सभी के प्रयास से संस्था ने हमेशा हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्तमान सत्र 2025 ,26 में भी हम कक्षा पांचवी ,आठवीं ,दसवीं और 12वीं में हमेशा की तरह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
इस पर उपस्थित पालकों ने भी अपने सुझाव दिए जिसे सूचीबद्ध किया गया है जिस पर अमल किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि तोकापाल एस डी एम शंकर लाल सिन्हा एवं तहसीलदार तोकापाल यशोदा तेतरेपा ने बताया है कि अभी शासन स्तर पर अपार आईडी ,आधार कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड भी शिविर लगाकर बनाए जा रहे हैं। दूसरे चरण का कार्य मंगलवार 11 तारीख को हमारे संस्था में एवं अन्य शिविर स्थल पर भी होगा। इस शिविर में शान द्वारा ऑपरेटर भेजा जा रहा है। शिविर में सभी कार्य निःशुल्क होंगे। इस शिविर का लाभ लेंवें।सभी अनिवार्य दस्तावेज के साथ निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित हों।
इस बैठक के पूर्व सभी कक्षा में कक्षा शिक्षकों के द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षा के परिणाम का प्रदर्शन अभिभावकों के सामने किया गया तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभी के समक्ष प्रोत्साहित किया गया।
बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति में इस बैठक को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था की उपप्राचार्य इरम रहीम परीक्षा प्रभारी श्रीदेवी सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव सोनी, स्वाति लवंग, सोनाक्षी मजूमदार राजीव सिंह ठाकुर ,नीलम भास्कर, सरिता यादव ,रुपिंदर जीत कौर, अर्पणा सिंह ,भूमिका साहा ,नीता शुक्ला, काजल यादव, अर्पणा मिगलानी, प्रीति साइमन ,लता जोशी, प्रिया श्रीवास, मानसी बघेल ,देवकी बघेल, मोहनीश पांडे ,पंकज मूर्ति ,नंदिता महानदी ,आयुष रंगारी ,तनय घोष ,इंदु रजक ,ज्योत्सना कश्यप ,महेश सोनी ,जयदेव बघेल एवं लेसिना देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *