पद्मश्री मेरी कॉम बस्तर आ रही है

जगदलपुर /
इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर आलंपिक 2025 की तैयारियां हो चुकी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगें । आई जी बस्तर रेंज सुंदराराज पी ने बताया सात टीमों के अलावा इसमें आठवी टीम नुआ बाट है जिसमें नक्सल पीड़ित और पुर्नवास माओवादी केडर मिलकर एक टीम बनी है । 2024 का रिस्पांस अच्छा रहा इसीलिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है

11 तारीख के उद्घटन में पद्मश्री मेरी कॉम का बस्तर आगमन हो रहा है।
अव्यवस्थओं के बीच संभाग स्तरीय बस्तर आलंपिक की चर्चा बहुत हो रही है। मैदान में खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । प्रतिदिन अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का कहना है यहां न तो वाशरूम है और न ही चंजिंग रूम ।
जिला कलेक्टर के मुताबिक 2024 के खेल प्रतिभाओं के लिए विभाग 2025 में योजना बना है । चित्रकोट महोत्सव की तरह अब तक बस्तर आलंपिक के आयोजनों में कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ है ऐसे में इस प्रकार के आयोजनों की प्रासंगिता पर सवाल उठ रहें है। इसे लेकर पत्रकारों के पूछे सवाल पर आई जी सुंदरराज पी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के लिए एक प्लैटफार्म तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है आने वाले समय में इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *