जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में संभागीय पदाधिकारी एवं जिला के जिले के पदाधिकारियों की तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज आयुक्त कार्यालय पहुंच कर खाद्यान्न व्यवस्था गीदम वेयरहाउस सहित नियानार में धान खराब होने जैसे विषय पर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।
पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चाँद में बताया कि बस्तर संभाग में राज्य सरकार के खाद्यान्न व्यवस्था से संबंधित जिम्मेदार विभागों – खाद्यान्न विभाग, विपणन विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग, वेयरहाउस विभाग, धान संग्रहण केंद्र द्वारा संचालित धान खरीदी, परिवहन, मिलर्स द्वारा धान मिलिंग, चावल की गुणवत्ता जांच, वेयरहाउस में स्टॉक, स्टॉक से राशन दुकान तक परिवहन में नियम के विरुद्ध बरती जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया पर हुई , विभागों की जिम्मेदार अधिकारियों ठेकेदारों एवं इनके करीबी रिस्तेदारो द्वारा वेहिसाब जमा किये गए संपत्ति की निष्पक्ष जांच अथवा जिला दंतेवाड़ा के वेयर हॉउस में जमा गुणवत्ता विहीन चावल व बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक धान संग्रहण केंद्र नियानार में हजारों क्विंटल धान खराब होने की जिम्मेदार दोषी धान संग्रहण प्रभारी,वेयर हॉउस प्रभारी अधिकारियों, गुणवत्ता निरीक्षक,मिलर्स, परिवहन ठेकेदारों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है क्योंकि मामला बस्तर के भोले भाले किसान और आदिवासियों से जुड़ा है ऐसे में हमारी मांगों को भी प्रशासन व शासन गंभीरता से लेगी ऐसा हमारा विश्वास है।