जिला पंचायत की सामान्य सभा में विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

जगदलपुर, जिला पंचायत बस्तर के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के ग्रामीण विकास, अधोसंरचना और जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  बलदेव मंडावी, सीईओ जिला पंचायत  प्रतीक जैन सहित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए  वेदवती कश्यप ने जिले में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें और बस्तर को एक विकसित जिले के रूप में पहचान दिलाएं। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ हुई,जिसके बाद एजेंडा में शामिल 19 प्रमुख बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की गई।

बैठक में वन विभाग, विद्युत विभाग और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं पर विशेष फोकस रहा। सदस्यों ने बस्तर जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यों की पूर्ण और अपूर्ण स्थिति का जानकारी चाही, साथ ही व्यक्तिगत वन अधिकार प्रकरणों के निराकरण की स्थिति पर भी चर्चा की गई।


बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों और मौजूदा भवनों की रंगाई-पुताई पर चर्चा हुई। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन और हैंडपंपों के मेंटेनेंस के लिए भी चर्चा की गई। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्कूलों में मध्यान्ह भोजन रसोई कक्षों की स्थिति, स्कूली वाहनों के जांच संबधी जानकारी और आश्रम-छात्रावासों में अधीक्षकों के निवास की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे मरम्मत कार्यों और व्यय राशि पर भी चर्चा की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के अपूर्ण निर्माण कार्यों और गोठानों की स्थिति की जानकारी पटल पर रखी गई। कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने रबी सीजन के लिए चना, गेहूं और दलहन बीज वितरण के साथ-साथ धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता और अन्य व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।
जिला पंचायत सीईओ  प्रतीक जैन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। बैठक में खनिज विभाग द्वारा संचालित गिट्टी खदानों, पीएम सूर्य घर योजना के लक्ष्य सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *