जगदलपुर/ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय विष्णु देव साय के मुख्य अतिथ्य में धर्मपूरा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विभिन्न कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में शासकीय विभागों द्वारा आयोजित स्टाल में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों और विशेष उपलब्धि प्राप्त कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया अशोक कुमार अरोड़ा समेत पांच अन्य लोगों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया । नवरत्न जलोटा समेत 7 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सिकल सेल कार्ड नितिन नाथ और आती को मुख्य अतिथि द्वारा सिकल सेल कार्ड प्रदाय किया गया।
कुल 15 टीबी मरीजों को फुड बास्केट का वितरण किया गया। फूड बास्केट वितरित करने में निश्चय मित्रो का विशेष योगदान रहा, जिनमें से रोटरी क्लब जगदलपुर, जिनके अध्यक्ष विवेक सोनी और पूर्व अध्यक्ष दिनेश काग़ोत इस अवसर पर उपस्थित थे। इसी तरह निश्चय मित्र के रूप में डीपीएम जिला बस्तर, डॉक्टर रीना लक्ष्मी, राइस अगेंस्ट हंगर इंडिया, जगदलपुर और जगदीश शर्मा द्वारा निश्चय मित्र प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया । Nqas प्रमाण पत्र हेतु यूपीएससी गीदम रोड की डॉ,एंजेल पलक और सीएससी तोकापाल से आयुष्मान आरोग्य मंदिर ,पलवा के लिए चेतन शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी आर मैत्री, डीपीएम डॉ रीना लक्ष्मी ,जिला समन्वयक आयुष्मान भारत, पृथ्वी साहू जिला सलाहकार टीबी कार्यक्रम कमलेश वर्मा बघेल,महेंद्र पांडे और टीबी तथा आयुष्मान कार्ड से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।