जगदलपुर. सोमवार को नगर निगम एमआईसी सदस्य, आयुक्त व तकनीकी टीम के साथ महापौर संजय पाण्डे निर्माणाधीन अटल परिसर पहुंचे । परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 6 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जानी है। आगामी अनावरण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के तकनीकी अमले को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कहा।
इस दौरान महापौर संजय पाण्डे नगर निगम टीम के साथ लालबाग स्थित शहीद स्मारक एवं नेहरू मेमोरियल भी पहुंचे। दोनों स्थलों पर चल रहे जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि शहीदों की स्मृति को समर्पित इन पावन स्थलों के पुनर्निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाए तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, इंजीनियर दीपांशु देवांगन, अमर सिंह, प्रवीण पोयाम सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संजय पांडे ने कहा शहीदों की स्मृति को समर्पित स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता है। अटल परिसर में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। शहीद स्मारक और नेहरू मेमोरियल न केवल हमारी विरासत हैं, बल्कि नागरिकों की भावनाओं से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए यहां होने वाले सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और पूर्णतः गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। नगर निगम का अमला इसमें लगा हुआ है।
जल्द ही अटल परिसर का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के हाथों किया जाएगा। आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा नगर निगम द्वारा सभी विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण किया जा रहा है। अटल परिसर और शहीद स्मारक जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर गुणवत्ता सर्वोपरि है। तकनीकी टीम को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि सभी परियोजनाएँ समय पर और उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूरी हों।