माओवादियों का स्मारक ध्वस्त

बीजापुर 14 अगस्त . बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उड़तामल्ला के जंगलों में माओवादियों द्वारा निर्मित एक स्मारक को सुरक्षा बलों ने कल शाम ध्वस्त किया।

पुलिस के अनुसार थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर एवं उड़तामल्ला की ओर माओवादी विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208,सी0आर0पी0एफ0 228 एवं जिला सुकमा से कोबरा 203 की संयुक्त टीमें अभियान पर रवाना हुईं थी। अभियान के दौरान उड़तामल्ला के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया।

माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत जिला बल थाना तर्रेम एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपु) की 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली के जंगलों की ओर सघन सर्चिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

कोमटपल्ली के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया विस्फोटक एवं हथियार बरामद किए गए हैं :-भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड एवं रॉड, बीजीएल पार्ट्स, विस्फोटक निर्माण सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), एम्युनेशन पोच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर (10 लीटर, 5 लीटर, 3 लीटर), आरी ब्लेड, स्पीकर आदि l

क्षेत्र में कैम्प स्थापना के पश्चात माओवादियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत उनके स्मारक, अस्थायी कैम्प एवं ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्षेत्र में लगातार गश्त एवं सर्चिंग की कार्रवाई जारी है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल रखने हेतु प्रतिबद्धता के साथ अभियान जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *