जगदलपुर, 22 सितम्बर । बस्तर जिले के संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बोधघाट थाना क्षेत्र के अवंतिका कालोनी के सी लाइन के क्वार्टर नम्बर 3 में रविवार की सुबह बस्तर के पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़े बाबू के रूप में पदस्थ युवक का शव उनके क्वार्टर में संदेहास्पद स्थिति में पाया गया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया और मृतक के शव को अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
लोक निर्माण विभाग में पदस्थ श्याम कश्यप निवास अपने परिवार के साथ अवंतिका कालोनी के सी लाइन के क्वार्टर नंबर 3 में रहता था तथा उसकी पत्नी बस्तर ब्लाक में शिक्षा कर्मी वर्ग 2 में पदस्थ है। मृतक उनके 2 बच्चे भी है जोकि विगत 3 दिनों से घर मे कोई भी नहीं था और श्याम कश्यप घर मे अकेले था। सुबह उसकी मां बस्तर से हाल-चाल जानने जगदलपुर आई तो देखा कि अवंतिका कालोनी का घर बंद था और फोन भी स्विच ऑफ था जिसके बाद घर का कुंदा तोड़कर देखा गया तो श्याम मृत अवस्था में पड़ा था और मुंह से खून निकल रहा था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि श्याम के साथ कुछ अनहोनी घटित हुआ है फिलहाल पुलिस शार्ट पोस्ट मार्टम के इंतजार में हैं और उसके बाद ही वास्तविकता का खुलासा होगा।
magazine