कोंडागांव . गुरुवार 18 दिसंबर को नंदगट्टा के दुर्गम क्षेत्र में तेंदुए के हमले की सूचना मिली थी, इसके बाद मामले पर पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल पशुओं का त्वरित उपचार कर मृत पशु का पोस्टमार्टम किया गया,नंदगट्टा (घोड़ाझर): ग्राम नंदगट्टा के समीपवर्ती वन क्षेत्र में तेंदुए द्वारा तीन बैलों पर हमला करने की घटना सामने आई है। यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत दुर्गम होने के बावजूद, सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया।
घटना मे तेंदुए के हमले में एक बैल की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य बैल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, डॉ. कस्तुरी प्रधान के नेतृत्व में और ए.वी.एफ.ओ. नरसिंघ नेताम के सहयोग से टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं मृत बैल का मौके पर ही पोस्टमार्टम (PM) संपन्न किया गया ताकि मृत्यु के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सके।
हमले में बचे अन्य दो घायल बैलों का टीम द्वारा तत्काल उपचार किया गया है वहीं उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, ज्ञात हो की
नंदगट्टा (घोड़ाझर) का यह क्षेत्र काफी दुर्गम और वनाच्छादित है, जिससे टीम को वहाँ पहुँचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। डॉ. कस्तुरी प्रधान ने बताया कि घायल पशुओं को बचाने के लिए हर संभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।