सुकमा आवासीय क्षेत्र के आवास को पट्टा दे, डुबान क्षेत्र के पीड़ितों को सरकार के मुआवजा- पी प्रसाद राजू जिलाध्यक्ष

सुकमा।सुकमा में व्याप्त समस्या के लिए एवं जनता के समस्याओं को लेकर स्थानीय बस स्टैंड में जनता कांग्रेस जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक दिवसीय जंगी धरना दिया। इस अवसर पर जनता कांग्रेस के संभागीय पदाधिकारियों के साथ संभाग,जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस ने धरना स्थल से स्पष्ट कर दिया कि बस्तर के साथ सुकमा के विकास सेवा सुविधा को लेकर किसी भी भ्रष्टाचार को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी एवं नहीं जनमुद्दों को लेकर किसी तरह का समझौता करेगी। धरने को सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया धरना के पश्चात सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ जनता ने कलेक्ट्रेट ज कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।

जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत ने कहा कि बस्तर में सुकमा के विकास की बिना श्रेष्ठ बस्तर का निर्माण संभव नहीं है , यहां दलाल पनप रहे हैं भ्रष्टाचार करने वाले स्वतंत्र घूम रहे सरकार जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रही है। वही जिलाध्यक्ष पी प्रसाद राजू ने कहा ने कहा कि जनता कांग्रेस हर समस्याओं को लेकर सुकमावासियों के साथ है, बाढ़ पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला, रेत माफिया फल फूल रहे हैं । जरूरत था कि आम जनता ग्रामीण आदिवासियों कि प्रशासन और सरकार सुध ले।

अपने मांगों में जनता कांग्रेस ने सुकमा में जितने भी नगरीय आवास हैं उन्हें आवासीय पट्टा दिया जाएं, राम नगरी पूसामीपारा से कुम्हार रास बाईपास रोड और मस्तान पारा से पावारास तक 10 वर्षों हो गया हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए, पतेंदूपत्ता बोनस भुगतान राशि अपूर्ण है उसी दूर किया जाए संबंधित लोगों पर उचित कार्यवाही हो, सड़क, बिजली स्वास्थय विकास हो उसे बेहतर बनाया जाएं ,अंदरुनी क्षेत्र में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाए पोलावरम डेम निर्माण से सुकमा की कहीं क्षेत्रों में पानी भर रहा है ऐसे डूबान क्षेत्र के लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाए, कौन सा चेक पोस्ट में वसूली रोकने रेत माफियाओं पर प्रतिबंध लगा कर ऐसी कार्य में लिप्त गाड़ियां राजसात हो जैसे सुकमा की हित विकास को लेकर सूत्री 11 सूत्री मांगों को लेकर अपनी बात रखी है। इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप मेंइस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मौर्चा के पद अधिकारियों के रूप में चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल ब्लॉक अध्यक्ष गौतम दास कोषाध्यक्ष भूमित दास बघेल शिवराम कश्यप कुंवर मांडवी पकलू कश्यप मानसिंह बघेलकुरूसो राम मौर्य रामनाथ नेगी शिशुपाल पोयम दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमंन मरकाम सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू जगदीश ठाकुर देवेंद्र तेलाम उदय राम भंडारी इंद्रजीत व्यापारी जयदेव सरदारराहुल ध्रुव धर्मेंद्र सिंह कोई का नरेश कमल बघेल गौतम दास भूमि दास बघेल शिवराम कश्यप कुमार मंडावी पकलू कश्यप नरसिंह बघेलअंजू हुसैन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *