जगदलपुर 23 फरवरी . भोण्ड.इन्द्रावती नदी के जलस्तर में भारी गिरावट के कारण बस्तर विकासखंड के कई गांवों में सिंचाई संकट गहरा गया है। लामकेर, भोण्ड, नदीसागर सहित नदी तट के समीप बसे अनेक गांवों के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए आवश्यक पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।
गांव के किसान लंबे समय से इन्द्रावती नदी पर निर्भर रहे हैं। लेकिन इस बार पानी की भारी कमी के कारण धान, गेहूं, मक्का,सब्जियों और अन्य फसलों पर संकट गहरा गया है। किसानो ने बताया कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्राम लामकेर के सरपंच लक्ष्मण कश्यप ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए वे जल्द ही किसानों के साथ मिलकर कलेक्टर बस्तर एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाएगी।
नदी के सूखने से किसानों को भारी नुकसान
