32 से अधिक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

जगदलपुर, 05 जनवरी। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर संभाग के निकाय और पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजयी हुए।
केदार ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नगरीय और पंचायत चुनाव के बाद शहर से गांव तक विकास की जो योजना बनाई गई है इस चुनाव के बाद लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक बस्तर संभाग में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में 32 से अधिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार र्निविरोध चुने गए।
 सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित कोंटा ब्लाक के 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए एक-एक  ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होने पर यहां सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सरपंच में ग्राम पंचायत तारलागुड़ा से सुन्डम उमेश, कोंडासावली से सुन्डम नंदा, उपमपल्ली से मड़काम सिंगा,. सिलगेर से कोरसा सन्नू, सुरपनगुडा से बण्डी, करीगुंडम से अनिता सोढ़ी, मैलासुर से प्रदीन सोढ़ी तथा गोंदपल्ली से सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कोटा ब्लाक में पिछले चुनाव में 61 ग्राम पंचायत थे, जो इस बार 67 हो गए हैं। 6 नवीन पंचायत बनाए गए हैं, जिनमें उपमपल्ली और मैलासुर के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं सिलगेर का निर्विरोध बने सरपंच कोरसा सन्नू भाजपा नेता है, जो सलवा जुडूम के बाद नक्सलियों के टारगेट में होने से दोरनापाल में रहता है। पूर्व में वह सिलगेर का सरपंच रहा और इस बार फिर से निर्विरोध चुना गया है। जो दोरनापाल में रहकर लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित सिलगेर ग्राम पंचायत का संचालन करेगा।
कुछ साल पहले तक नक्सलियों का खौफ होने से कोई भी जनप्रतिनिधी ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव नक्सलियों के फरमान के चलते नामांकन फार्म नहीं भरता था, लेकिन अंदरूनी इलाकों में कैम्प और थाना खुलने से धीरे-धीरे नक्सली आंतक कम होने से अब पंचायत चुनाव में लोगों की भागीदारी इस बार बढ़ी है। 67 में से 59 ग्राम पंचायतों में चुनाव लड़कर सरपंच पद में आएंगे।
 बस्तर जिले के जनपद पंचायत दरभा का ग्राम पंचायत कलेपाल सुदूर जंगलों में बसा हुआ है जो गत वर्षों पहले संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है। इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस पंचायत ने इतिहास रच दिया है। 10 वार्डों वाली इस ग्राम पंचायत में सविक्षा के दौरान सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध चुने गए हैं। 697 की जनसंख्या वाली यह ग्राम पंचायत लगातार मुख्य धारा की ओर अग्रसर है। पंचायत चुनाव प्रत्याशी के रूप में सरपंच पद के लिए सन्नी पोड्यामी एवं अन्य 10 पचों ने नामांकन भरा है। इस तरह से ग्राम पंचायत कलेपाल ने दरभा जनपद पंचायत में एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *