ब्रेकिंग

जे.सी. आई.जगदलपुर सिटी के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

जगदलपुर/ जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा 2025 की नवीन कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें प्रतीक चिखलिकर ने अध्यक्ष और गौरव डोडिया ने सचिव के तौर पर शपथ ली। इसके अलावा 2025 की पूरी कार्यकारिणी ने भी पदभार संभाला। और पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस मौके पर जगदलपुर नगरपालिक निगम के महापौर संजय पांडे और सीएसपी आकाश श्रीमाल मौजूद थे। अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं अपने संदेश में साइबर क्राइम पर जागरूकता एवं शहर को स्वच्छ रखने पर प्रेरित किया। इसके अलावा अन्य कार्यकारिणी में इन सदस्यों ने भी शपथ ली।

चेप्टर इंचार्ज पीयूष हेलिवाल, मार्गदर्शक व सलाहकार अनिल राव मद्दी, अध्यक्ष प्रतीक चिखलिकर,
सचिव गौरव डोडिया, कोषाध्यक्ष अपुल जैन ,
उपाध्यक्ष (ग्रोथ) नितिन खत्री,
उपाध्यक्ष (स्वास्थ्य और फिटनेस)डॉ. नरेंद्र लाहोटी , उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण और व्यापार) दिलीप शुक्ला,
ग्रेस्टर राघव हेमानी,
जनसंपर्क अधिकारी नितेश सिंह चौहान

इसे भी पढ़िए  आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय

कार्यक्रम के दौरान जे.सी.आई जगदलपुर ने इंस्टाग्राम पेज का लॉन्च किया । एवं कार्यक्रम में श्याम सोमानी, भंवर बोथरा,श्रीपाल जैन, हनुमंत राव, विवेक सोनी, मनीष मूलचंदानी, जयंत नायडू, चंद्रेश चांडक के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
क्या है जेसीआई ?
जेसीआई ( Junior Chamber International ) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसमें 18 से 40 वर्ष के युवा आमतौर पर जुड़ते हैं । पूरे विश्व में इसकी लगभग 127 देशों में सदस्य हैं, और उनमें से अधिकांश में क्षेत्रीय या राष्ट्रीय संगठन हैं।
Junior Chamber International का मुख्य उद्देश्य युवा लोगों को नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान करते हुए उद्यमशीलता को बढ़ावा देना । तथा सशक्त नागरिक तैयार करना। यह नेतृत्व, जिम्मेदारी, सहयोग और प्रगति पर केंद्रित करने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है ।
जेसीआई का काम क्या है?
1. नेतृत्व कौशल विकसित करना
2. उद्यमशीलता और व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देना
3. सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा देना
4. अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक जुड़ाव को सुविधाजनक बनाना 

5. सदस्य विकास और विकास का समर्थन करना

जेसीआई एक सहायक वातावरण प्रदान करता है जहाँ सदस्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं, अनुभव साझा कर सकते हैं और व्यक्तिगत रूप से विकसित हो सकते हैं।

जेसीआई के कर्तव्य युवा लोगों को उनके नेतृत्व, उद्यमशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी कौशल विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *