जगदलपुर, 22 जुलाई । केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग और कांग्रेस नेताओं एवं उनके रिश्तेदारों को टारगेट कर प्रताड़ित किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है। आज श्री बैज के दिशा निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के गांव, शहर और कस्बों में जगह जगह आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम किया गया। राज्य में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण इकाई के संयुक्त नेतृत्व में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर की जा रही बदले की भावना व द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा आमागुड़ा चौक पर नाकेबंदी चक्काजाम किया गया। नेशनल हाईवे को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया। माल एवं यात्री परिवहन सेवा पूरी तरह ठप रही। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला दमखम के साथ सड़क पर बैठे नजर आए। कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। बस्तर सम्भाग में सभी जिले में भी आज जगह जगह आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम किया गया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी आज सड़क पर उतर आए। उनकी मौजूदगी से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। कार्यकर्ता न्याय हुंकार आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम लिखा बैनर लेकर सड़क पर बैठे रहे। इस दौरान बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल भी दीपक बैज के साथ मौजूद थे।
जगदलपुर कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम
