कोंडागांव में अपने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन कोर्ट बिल्डिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्राएं

कोंडागांव – जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर से लगे गांधी वार्ड स्थित पीएम श्री आत्मानंद स्कूल कैंपस के मैदान में प्रस्तावित कोर्ट बिल्डिंग में निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अचानक सड़कों पर आकर निर्माणाधीन भवन का विरोध कर दिया, ज्ञात हॉकी कलेक्ट परिसर से लगे उक्त स्कूल के मैदान को कोर्ट परिसर के लिए आवंटित किया गया है वही शुरू से ही स्थानीय निवासियों संग पालक व छात्र-छात्राएं लगातार अपनी बातें शासन प्रशासन के सामने रखते आ रहे थे इसके बाद आज अचानक सोमवार को छात्र-छात्राएं स्कूल से निकलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते सड़कों पर बैठ गए

मामले पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर के बीचों-बीच स्थित इस सुंदर और बड़े खेल मैदान को भवन निर्माण के लिए आवंटित करने का निर्णय गलत व अव्यावहारिक पूर्ण है

पलकों ने कहां की कोंडागांव के मैदानों और बच्चों के भविष्य से ‘कुछ लेना-देना’ न रखने वाले अधिकारियों ने एक-दो साल के कार्यकाल में यह फैसला लेकर बच्चों के भविष्य पर चोट की है।
हवा की उक्त भवन के लिए चयनित निर्माण स्थल शुरू से ही विवादों में रहा है अब देखना है कि जिला प्रशासन उक्त मामले में किस प्रकार का निर्णय लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *