जगदलपुर 24 फरवरी . सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है नक्सलियों के द्वारा छुपाया विस्पोट्क और हथियार बरामद वही नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा अंतर्गत कैमेट्टा पहाड़ी जंगल में बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में डंप हथियार विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने किया गया बरामद।
नवीन कैम्प मेटटागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र मे नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा,सीआरपीएफ एवं जिला बल की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु हुई थी रवाना।203 वाहिनी कोबरा,131वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त कार्यवाही। नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 131वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेटागुडम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र में स्थित कैमेट्टा नामक पहाड़ी बड़ी -बड़ी चट्टानों केे पास अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में हथियार विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना मे सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं। देशी राइफल-02, देशी राइफल की बैरल-01,तरल विस्फोटक यौगिक -60 लीटर,दूरबीन-01,दूरबीन कवर पाउच-02,विस्फोटक पाउडर -500 ग्राम,गन पाउडर-500 ग्राम,आईईडी -01 के लिए सिरिंज तंत्र, आईईडी -01 शुरू करने के लिए कैमरे का फ्लैश इस्तेमाल किया गया,बीजीएल हेड -14,बीजीएल प्रभाव -27,छोटा ड्रोन (टूटी हुई हालत में) – 01,तांबे का बिजली का तार 20 मीटर,यूसीबी चार्ज – 08, यूसीबी अपनाने वाला – 12, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी मीटर-01, कनेक्टिंग एडॉप्टर – 07 एल्युमिनियम स्टिक-50साइकिल चेन -01, नट बोल्ट -45,मोटर वाइंडिंग सफेद शीट -01 मीटर हैंड ब्लोअर-01,ड्रिल कटर मशीन-01,पीएलजीए वर्दी पतलून -01, नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है.
विस्पोट्क के हथियार भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद
