जगदलपुर। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रात करीब 1 बजे जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग पर बोलेरो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग भड़क गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार तीन युवकों में से ड्राइवर सीट पर बैठे युवक और बगल की सीट पर बैठे युवक आग की लपटों में फंस गए और जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। कार की पीछे सीट पर बैठा युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। वहीं बोलेरो में सवार युवक भी बुरी तरह झुलसने के बावजूद समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कार से दो जले हुए शव (कंकाल) बरामद किए गए। हादसे में घायल युवकों को गंभीर हालत में महारानी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज (मेकाज) जगदलपुर रेफर किया गया है।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कार में सवार मृतक युवक कौन थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, क्योंकि टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों में आग फैलने में चंद सेकंड लगे। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।