कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पार्टी प्रत्याशी को जिताने का आव्हान किया

कवि दुष्यंत की लाइनें नजीर की

जगदलपुर , 12 जुलाई . अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पटना में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। बैठक में उनका स्वागत किया गया। परिचयात्मक बैठक में श्री जैन ने कवि दुष्यंत की चंद लाइनें नजीर की। उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पार्टी प्रत्याशी को जिताने का आव्हान किया। उन्होने स्थानीय कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने का निवेदन भी किया।

विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। उनके साथ बस्तर जिला कांग्रेस महासचिव विजय सिंह तथा पटना जिलाध्यक्ष शशि रंजन यादव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीना निषाद, प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, जय किसन, हेमंत चतुर्वेदी, अभय जायसवाल, शमीम अख्तर,चन्दन कुमार जी, पूर्व प्रत्याशी राजकुमार राजन, रतन दीप राय, राजीव मेहता, पप्पू त्रिवेदी, सरदार जगजीत सिंह, कमलेश पाण्डेय एवं पटना के अनेकानेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व वे पटना के मीडिया विभाग के सहयोगियों से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *