सुकमा, 03 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने साफ- साफ कह दिया कि न हम झुकेंगे, न रुकेंगे, न कैंप और न सुरक्षा बल हटाए जाएंगे। नक्सलियों को बात करनी है, तो आइए स्वागत है हम बात करने तैयार हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए नक्सलियों को साफ -संदेश दे दिया कि हमारी सरकार नक्सलियों के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है।
यह बात हम पहले भी कह चुके हैं और आज भी कह रहे हैं कि बातचीत बिना किसी शर्त के होगी। वार्ता से छह माह पहले बस्तर से सुरक्षा बलों के सारे कैंप और फोर्सेस हटा लिए जाएं, विकास एवं निर्माण कार्य रोक दिए जाएं, तो यह हरगिज मंजूर नहीं है। न कैंप हटेंगे, न फोर्सेस हटेंगी, न हम झुकेंगे, न रुकेंगे और न बस्तर के गांवों का विकास अवरुद्ध होने देंगे। फोर्सेस तैनात रहेंगी, कैंप अपना काम करते रहेंगे और सभी विकास एवं निर्माण कार्य चलते रहेंगे। करीम