दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल. गीदम निवासी भूपेंद्र तेलामी से 61 लाख रुपए के फ्रॉड मामले में पुलिस को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तकनीकि शाखा दंतेवाड़ा नोडल अधिकारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के नेतृत्व में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर महाराष्ट्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनेश दत्ताराम साबले मलाड वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र, वैशाली गणेश नगर पुणे महाराष्ट, नूर मोहम्मद साकीनाका मुंबई महाराष्ट्र, अंसारी असद महमूद जिला नासिक महाराष्ट्र, अबु तलहा अब्दुल अली जिला नासिक, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 5 नग बैंक पासबुक आदि मिले।
भूपेंद्र तेलामी ग्राम हारम थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वॉट्सअप पर वर्क फार्म होम के नाम पर द गुड गाईस इलेक्ट्रानिक कंपनी का प्रति दिन कार्य कर 1200-6000 रुपए कमाने का मैसेज आया जिससे वह जुड़ गया। इससे जुडने के बाद उसके बैलेट में 10,000 रुपए आ गए। फिर डेमो करने को कहा गया जिसमें 20 टेंडर को ओपन करना होता है। टेंडर में इलेक्ट्रानिक समान होता है जिसमें से प्रॉफिट निकलकर लाभ में शामिल होता जाता है। टेंडर पूरा करने के बाद लगाई हुई राशि और लाभ एक साथ आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। लाभदेखकर आवेदक टेलिग्राम से जुड़ गया जिसमें आवेदक को फायनेंशियल कंसलटेंट से संपर्क करने को कहा गया फिर कई खातों में पैसे डलवाए। करीम