बीजापुर, 22 जनवरी . कल बुधवार को ग्राम बोड़गा से उसपरी बाजार करने कुछ ग्रामीण गए हुए थे, उसमे एक परिवार के 6 सदस्य लगभग 4 बजे उसपरी से झिल्ली जा रहे थे, तभी नाव पलटने से चार सदस्य नदी मे डूब गये.
पुलिस ने बताया कि उनमे से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों की डेथ बाड़ी आज दो का शव बरामद किया गया है, पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ लाया गया है। उनका नाम पोज्जो वेको पति सन्नू वेको उम्र 40वर्ष, इनकी लड़का राकेश वेको पिता सन्नू उम्र 1 वर्ष का ग्राम बोड़गा, उरुगुंडा पारा ग्राम पंचायत इतामपर के रहने वाले है।
दो का शव अभी बरामद नहीं हुआ है उनके नाम बाधू वेको,पिता मड्डा उम्र 30 वर्ष, एवम सुनीला क़वासी उम्र 10 वर्ष पिता आशीराम ग्राम बोड़गा ग्राम पंचायत इतामपर के निवासी है , इनकी अभी तक डेथ बाड़ी रिकवर नहीं हुआ है। इन्हे स्वास्थ्य विभाग एवं रेक्स्ययू टीम ढूंढ़ने मे लगी हुई है.,