कांकेर 19 जुलाई कोण्डागाँव कांकेर मार्ग पर कल देर रात सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। तथा दो लोग घायल हो गए हादसा कुलगांव के पास हुआ । घायलों को इलाज के लिए कांकेर अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार केशकाल से एक कार में सवार होकर छः युवक कांकेर आ रहे थे । तेज रफ्तार के कारण कार पुल से टकराई और स्पार्क निकलने से गाड़ी में आग लग गई। दो लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए चार लोग ज़िदा जल गए। देर रात यातायात पुलिस और फायर ब्रिगड मौके पर पहुँची और सुबह फारेंसिक टीम पहुँचकर जांच कर रही है।
मृतकों में दीपक मरावी, सूरज फलके, युवराज साढ़ी तथा हेमंत सोढ़ी है जबकि घायलों में प्रीतम मैश्राम और पृथ्वीराज सलाम है । जिनका इलाज कांकर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की उम्र 19 से 25 वर्ष तक है।
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत
