कांकेर। आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए संबंधित शव को गांव से बाहर निकलवा दिया है। घटना के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
कब्र से शव निकालने बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा नहीं शांत हुआ इतना ही नहीं बड़े तेवड़ा गाँव मे सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में ग्रामीणों ने आगजनी भी की , आमाबेड़ा में भी चर्च को पुलिस ने घेरा,तनाव अभी भी बरकरार है .
प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के शव दफनाने से पूर्व प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य रूप से ली जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जा सके।
इन इलाको में अलर्ट मोड़ घोषित किया गया है आमाबेड़ा, बड़े तेवड़ा, नरहरपुर, सुरही, दुधावा, चारामा, भानुप्रतापपुर, कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, सिहावा एवं नगरी क्षेत्र।
और अपील की है कि किसी भी शव को दफनाने से पहले प्रशासन से अनुमति लें। बिना अनुमति शव दफनाने का प्रयास किए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अपने गांव की शांति, संस्कृति एवं परंपराओं का सम्मान बनाए रखें। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी प्रयास से दूर रहें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन कर शव दफनाने के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।