ब्रेकिंग

दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत, 20 से ज़्यादा बीमार

छ: दिनों के बाद स्वास्थ्य अमला आया हरकत में

नारायणपुर, 24 अक्टूबर/
नारायणपुर ज़िले के ओरछा विकासखंड के अंतर्गत डूंगा गाँव के घाट पारा में दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग बीमार पड़ गए। प्रभावित गाँव नारायणपुर और बीजापुर ज़िलों की सीमा पर स्थित है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह घटना 14 अक्टूबर को एक मृत बालिका की स्मृति में आयोजित मृत्युभोज के बाद हुई। इस भोज में शामिल हुए ग्रामीणों में कई दिनों बाद फ़ूड पॉइज़निंग के लक्षण दिखाई देने लगे और 20 अक्टूबर तक पाँच लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं।

विचारणीय प्रश्न

  •  14 अक्टूबर को भोज का हुआ आयोजन । 20 अक्टूबर आते आते 5 लोग मारे जा चुके थे और कई गंभीर रूप से बिमार थे अब भी हैं।
  • स्वस्थय अमला को खबर 21 को लगी जब 5 लोग मारे जा चुके थे।
  • जहर का असर 24 घंटे में ही दिखना शुरू हुआ स्वास्थ्य अमले को खबर लगी मगर देर हो चुकी थी।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्थिति का आकलन करने और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए गाँव पहुँची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तुकाराम कंवर ने बताया कि गाँव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जाँच के लिए भोजन और पानी के नमूने एकत्र कर लिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार भोज के दौरान परोसा गया भोजन संभवतः दूषित था, जिसके कारण विषाक्तता हुई। दूषित भोजन के सटीक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। मृतकों में बेबी 2 वर्ष, लखखे 45 वर्ष, बुधरी 25 वर्ष, बुधराम 24 वर्ष और उर्मिला 25 वर्ष है.

ये घटना ऐसे समय में हुई जब प्रदेश सरकार सुशासन दिवस मना रही है । ऐसे में 6 दिनों के बाद घटना ने जब विकराल रूप ले लिया तो जिला प्रशासन हरकत में आई और स्वास्थ्य अमले को जांच के लिए भेजा। जांच में अभी भी कुछ लोगों के गंभीर होनी की रिपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *