जगदलपुर, 12 दिसम्बर शुक्रवार को नगर सेना एवं अग्निशमन दल ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पैरावट में लगी आग की दो महत्वपूर्ण घटनाओं पर त्वरित और सफल कार्रवाई की। अग्निशमन दल की तत्परता ने संभावित बड़े नुकसान को टाल दिया।
जिला नगर सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संतोष कुमार मार्बल ने बताया कि पहली घटना बकावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैतगिरी, पुजारी पारा में सामने आई, जहाँ लकी नारायण के घर में रखे पैरावट (पुआल के ढेर) में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही, विभाग द्वारा बिना किसी विलम्ब के एक फायर दमकल वाहन को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत कार्रवाई शुरू की और जलती हुई पैरावट पर काबू पा लिया, जिससे आग को आस-पास फैलने से रोका जा सका।
इसके साथ ही थाना नगरनार के अंतर्गत भी पैरावट में आग लगने की एक और सूचना प्राप्त हुई। दूसरी सूचना पर भी, जिले का एक दमकल वाहन तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। नगरनार क्षेत्र में भी, अग्निशमन दल ने सफलतापूर्वक मौके पर पहुँचकर जलती हुई आग पर पूरी तरह काबू पाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों ही मामलों में अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी और समय पर की गई कार्रवाई ने बड़ी दुर्घनाओं को होने से रोका।