बीजापुर।जिला अस्पताल में 24 अक्टूबर को हुई मोतियाबिंद सर्जरी के बाद 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आई है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी मरीजों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी मरीज बीजापुर के उसुर ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नेत्र जांच शिविर के दौरान इन मरीजों की पहचान मोतियाबिंद से ग्रसित के रूप में की गई थी। 24 अक्टूबर को जिला अस्पताल में सर्जरी की गई और ऑपरेशन के बाद सभी को सामान्य स्थिति में छुट्टी दे दी गई थी।लेकिन कुछ दिनों बाद जब फॉलोअप जांच की गई तो 14 में से 9 मरीजों की आंखों में जलन और हल्के संक्रमण के लक्षण मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए नेत्र विभाग की टीम ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी नौ मरीजों को रातों-रात रायपुर रेफर किया गया।
मरीजों की पहचान
जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें शामिल हैं,अवलम दुग्गा उम्र56, तररेम, पूनम जिम्मो उम्र62, तिम्मापुर, मोडियाम मासे उम्र67, तिम्मापुर, अवलम कोवे उम्र53, तररेम, अवलम पोज्जे उम्र70, तिम्मापुर, बुधरी दौड़ी उम्र60, तिम्मापुर, पोदम शांता उम्र 54, तिम्मापुर, पेद्दा लक्ष्मी उम्र62, इलमिडी और अवलम सोमी उम्र70, तररेम। इनमें आठ महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सीएस जिला अस्पताल, डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया,कुल 14 मरीजों की सर्जरी की गई थी। फॉलोअप जांच के दौरान 9 मरीजों में हल्का संक्रमण पाया गया। किसी को भी गंभीर परेशानी नहीं थी, लेकिन एहतियातन रायपुर भेजा गया है ताकि बेहतर जांच और उपचार हो सके।