नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़

सुकमा, 18 नवम्बर।  नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एर्राबोर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। कई राउंड फायरिंग के बीच जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। मौके पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ नक्सलियों के घायल होने की आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि सर्च ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ही की जाएगी।

एर्राबोर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम इलाके में रवाना हुई। जंगलों में दबे पांव तलाश के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद शुरू किया गया सर्चिग के दौरान अचानक हुई फायरिंग कुछ नक्सलियों के घायल होने की आशंका जवानों ने इलाके को घेरे में लिया ऑपरेशन जारी, एडिशनल फोर्स भी भेजी जा रही.
ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल हर दिशा में मूवमेंट कर रहे हैं। जंगल के भीतर कई संदिग्ध जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इलाके में अतिरिक्त फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और किसी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाने की अपील की जा रही है। यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि जवान इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में ऑपरेशन और तेज हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *