जगदलपुर, कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में शुक्रवार को आठ सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानपूर्वक आत्मीय विदाई दी गई। इस दौरान समारोह में अधिकारी-कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे साथियों के वर्षों की निष्ठा, सेवाभाव और योगदान को याद करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल ने सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को उनके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की हार्दिक कामना करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं प्रशासन के लिए प्रेरणादायी रही हैं, तो आम जनता के लिए भी स्मरणीय रहेगी।
कलेक्टर श्री हरिस के निर्देशानुसार कार्यक्रम के दौरान ही सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश एवं ग्रेच्युटी भुगतान आदेश तत्काल सौंपे गए। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया गया कि अन्य उपादानों का भुगतान भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आधुनिक प्रणाली से जोड़ने हेतु उन्हें ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र एवं पेंशनर पहचान पत्र तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि आगे की प्रक्रियाएं सहज और सुचारु रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अनिल पाठक तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येंद्र बंजारे और सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सौहार्द्रपूर्ण और सम्मानपूर्वक वातावरण में सम्पन्न इस विदाई समारोह के लिए सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने भी आभार जताया।