कांकेर, 08 जनवरी . जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब की लत ने पूरे परिवार को हत्या का आरोपी बना दिया। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी का है, जहां एक ही परिवार के सदस्यों ने मिलकर घर के मुखिया की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान भगवान सिंह के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब का आदी था। परिजनों के मुताबिक भगवान सिंह रोज शराब पीकर घर आता और मां, पत्नी, बच्चों और बहन के साथ गाली-गलौच व मारपीट करता था। उसकी इस आदत से पूरा परिवार लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित था।
मंगलवार की रात भी भगवान सिंह शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों के साथ मारपीट करने लगा। जब परिवार ने विरोध किया तो वह और उग्र हो गया और टंगिया उठाकर सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा। रोज-रोज की प्रताड़ना और उस वक्त की जान के खतरे से डरे परिवार ने लाठी-डंडों से भगवान सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नरहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में मां, पत्नी, बहन और दोनों बच्चों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे मुख्य कारण मृतक की शराब की लत और घरेलू हिंसा बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।