ड्रोन से जिले के दूरस्थ अंचल तक पहुंचाई गई मेडिकल किट

कोंडागांव, (बस्तर ) 10 नवम्बर. कोंडागांव जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन की मदद से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। इस दिशा में विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर कुणाल दुदावत की उपस्थिति में एक डेमो ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें जिला अस्पताल कोंडागांव से जिले के दूरस्थ अंचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल तक हेल्थ केयर ड्रोन के माध्यम से मेडिकल किट पहुँचाई गई। कोंडागांव जिला अस्पताल से ड्रोन ने उड़ान भरते हुए 30 किलोमीटर की दूरी तय कर मर्दापाल के उप स्वास्थ्य केंद्र तक मात्र 20 मिनट में मेडिकल किट पहुँचाई।

श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि यह ड्रोन ट्रायल न केवल आपातकालीन स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एक प्रभावी कदम है। इस प्रणाली की दोनों दिशाओं में उपयोगिता का परीक्षण किया गया। मर्दापाल जैसे दुर्गम और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने में कई बार सड़क परिवहन से देरी होती है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। इस चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया है। इस ड्रोन सेवा की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर आवश्यक दवाएं और चिकित्सा किट पहुँचाना अब संभव होगा। साथ ही, रक्त सैंपल और अन्य चिकित्सकीय सामग्री भी त्वरित गति से लाने-ले जाने की सुविधा मिलेगी। इस ड्रोन ट्रायल को संपन्न कराने में बैंगलोर की स्टार्टअप कंपनी रेडविंग का विशेष योगदान रहा है। रेडविंग ने इस ड्रोन तकनीक का विकास किया है, जो कम समय में स्वास्थ्य सामग्री को दूरस्थ इलाकों तक पहुँचाने में सक्षम है। विधायक सुश्री लता उसेंडी ने इस ट्रायल के बारे में कहा, जिले के दूरस्थ क्षेत्र मर्दापाल में इस ड्रोन सेवा के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में तेजी ला सकते हैं और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *