प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में सम्मानित हुये डॉ मूर्ती
52 वर्ष की उम्र में भी युवाओं जैसी चपलता व स्टेमिना का राज बताया
पिछले दिनों पुलिस प्रशासन के सहयोग से नारायणपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सीजन 02 में जगदलपुर के डॉ बी प्रकाश मूर्ती को वेटरन कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के एवार्ड से सम्मानित किया गया ,डॉ मूर्ती एवं डॉ सुदेश तिवारी की जोड़ी को वेटरन युगल मुक़ाबले में 21 हजार रु की राशि प्राप्त हुई, बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में पूछने पर डॉ मूर्ती ने कहा कि नारायणपुर जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में खेलों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर खेल प्रतियोगिता किया जाना सराहनीय पहल है ,मनुष्य मूल रूप से हिसंक प्राणी है खेलों के माध्यम से मनुष्य के अंदर मौजूद हिंसात्मक प्रवर्तियों को सकारात्मक तरीके से बाहर निकाला जा सकता है, ये कहा भी गया है कि जिन देशों में खेल ज्यादा खेले जाते हैं वो देश युद्ध कम करते हैं ,हिंसात्मक घटनाएं,आतंकवादी गतिविधियां वहाँ कम देखने को मिलती हैं, भटके हुए युवाओं को यदि समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है तो उनकी ऊर्जा को निरंतर खेलों में लगाये रखना जरूरी है,इससे संवेदनशील जगहों से भी नई प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बुजुर्गों के लिए खेल के महत्व के बारे में पूछने पर डॉ मूर्ति ने कहा अधेड़ से वृद्धावस्था की ओर जा रहे बीमार लोगों को भी स्वस्थ रखने के लिए उन्हें भी खेल की तरफ आने के लिए प्रेरित करना बेहद जरूरी है ,किसी भी देश पर ग्लोबल डिसीज बर्डन का सबसे अधिक भार बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च पर होता है, यदि बुजुर्ग लोग स्वस्थ्य रहेंगे तो देश के आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा डॉ मूर्ति की उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी..