जगदलपुर, 20 सितम्बर . बस्तर जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक शनिवार 20 सितंबर को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष श्री बलदेव मंडावी, जिला पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा समन्वित प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन कर पात्र ग्रामीणों को सेचुरेशन किया जाए। साथ ही अधोसंरचना विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन स्थिति की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर उल्लेखनीय प्रगति लाने पर बल दिया। बैठक के दौरान वन विभाग के अधीन अधिकारियों और कर्मचारियों की पदस्थापना की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके अलावा अप्रैल 2025 से स्वीकृत निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मलेरिया-मुक्त बस्तर अभियान की प्रगति, मच्छरदानी वितरण, उप-स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूल शौचालयों और अतिरिक्त कमरों के लिए स्वीकृत धनराशि और निर्माण एजेंसियों पर चर्चा की गई। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत निर्माण और विकास कार्यों के लिए जनपद पंचायतों को प्रदान की गई धनराशि और अप्रैल 2025 से स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। कृषि विभाग अंतर्गत एग्री स्टैक पोर्टल में पंजीयन के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, आदिवासी विकास विभाग और सहकारिता विभाग तथा वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 तक के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग के बजट और कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।