दिनेश नाग को बीजापुर पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

बीजापुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन से चार जवान जब सर्चिंग के लिए बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके से गुजर रहे थे तब माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। शहीद DRG जवान दिनेश नाग को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जा रही है। जहां बस्तर IG, DIG पुलिस, DIG CRPF, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि समेत सभी आला अफसर मौजूद हैं। सलामी के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया की नक्सल प्रभावित जिलों और इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। घायल जवानों में दो जवानों को मामूली चोटें आईं है। शहीद जवान दिनेश नाग का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को भी लाया गया।
श्री यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। रविवार को हुए इस ब्लास्ट का पैटर्न भी कुटरू की तरह ही था। बस्तर में इस वक्त नक्सली आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए वे फोर्स को आईईडी ब्लास्ट के जरिए नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *