जगदलपुर / राजेंद्र डेकाटे को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि’ बस्तर जिला फुटबाल संघ की ओर से खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक संचालक राजेंद्र डेकाते को श्रद्धांजली अर्पित की गई डेकाटे का निधन 11 जुलाई को रायपुर में हो गया । डेकाटे के निधन के चलते जगदलपुर में डीएफए ट्रॉफी में होने वाले दोनों मैच को स्थगित कर दिया गया ।विदित हो की राजेंद्र डेकाटे द्वारा बस्तर में खेल के लिए अपने विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। डेकाटे द्वारा जगदलपुर में सिटी ग्राउंड ,इंदिरा स्टेडियम और धर्मपुरा में सर्व सुविधायुक्त मैदान के निर्माण में विशेष योगदान दिया था।बस्तर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राणा घोष ने कहा कि राजेंद्र डेकाते के खेल में दिए जाने वाले योगदान विशेष कर जिला फुटबाल संघ को सदैव सही मार्गदर्शन देने के लिए सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के सचिव दिलीप दास ,उपाध्यक्ष बबला भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष राजेश राव, संयुक्त सचिव रत्नेश बेंजामिन और उमाशंकर दीपक, दीपक वाधवानी शकील खान वरिष्ठ खिलाड़ी दंतेश्वर राव के अलावा चारों टीम के कप्तान और खेल प्रेमी जनता के द्वारा आज स्टेडियम में उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
खेल अधिकारी के निधन पर डीएफ ऐ फुटबॉल मैच स्थगित
