दरगाह पहुंच मार्ग के लिए उन्नतीकरण एवं मजबूती करण निर्माण कार्य की मांग

जगदलपुर, ०3 अप्रैल . आम मुस्लिम के द्वारा कई वर्षों से संगम दरगाह पहुंच मार्ग के लिए उन्नतीकरण एवं मजबूती करण निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी। संगम दरगाह का मार्ग खराब होने के कारण सालाना उर्स में एंव अन्य कार्यक्रमों में जाने के लिए काफी समस्याएं होती थी। उक्त मार्ग को बनाने के लिए मुस्लिम समाज द्वारा माननीय श्री किरण सिंह देव जी विधायक जगदलपुर एंव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से निवेदन किया गया था। उन्होंने उक्त कार्य को कराने के लिए आश्वासन दिया एंव उक्त कार्य की स्वीकृति हेतु शासन को माननीय श्री किरण सिंह देव जी विधायक जगदलपुर एंव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा भेजा गया। माननीय महोदय के अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2023-2024 के बजट में शामिल जिला बस्तर के संगम दरगाह उच्च मार्ग के 0.85 KM उन्नतीकरण एंव मजबुतीकरण निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति छ.ग. शासन लोक निमार्ण विभाग नया रायपुर द्वारा प्रदान की गई। विदित हो की कई वर्षों से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी, उक्त कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर माननीय श्री किरण सिंह देव जी विधायक जगदलपुर एंव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम समाज की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष / सदस्य एंव समस्त मुस्लिम समाज ने उनसे मिलकर आभार व्यक्त किया है। एवं मुस्लिम समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया है। मुस्लिम समाज के कार्यकारी अध्यक्ष/सदर (एडहॉक कमेटी) हाजी डॉ. एस. जहीरूद्दीन ने उनसे गुजारिश की भविष्य में भी इसी तरह आपका सहयोग समाज को प्राप्त होता रहें। आपके सहयोग के लिए मुस्लिम समाज तहे दिल से आपका आभार प्रकट करती है। उक्त प्रतिनिधी मंडल में मुस्लिम समाज की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष / सदर एडहॉक कमेटी) हाजी डॉ. एस. जहीरु‌द्दीन, कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्री इसराईल भारती, माँ आसिफ, शेख रियाज, इमरान बरबटिया, मों. नदीम, सैययद साजिद अली एंव रोख बाबा जमीर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *