आखिर किसके नेतृत्व में कोण्डागाँव पी एमश्री सेजस के बच्चों ने किया हंगामा ?
कोण्डागाँव /
कोण्डागाँव में स्कूल की खेल का मैदान छिन जाने को लेकर स्कूली छात्राओं ने खूब हंगामा मचाया उनकी अपनी दलीलें यह थी खेल का मैदान चले जाने से हम कहां खेलेगें?अपने स्कूल को लेकर छात्र-छात्राओं की यह जस्बा कई सवालों को जन्म देता है । जिसमें सबसे अहम सवाल यह है कि किसके नेतृत्व में यह पीएम श्री सेजस के यह हजारों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए ।
जगदलपुर के बस्तर हाई स्कूल के मैदानों का भी अधिग्रहण हो चुका है।
जगलदलपुर में भी बस्तर हाई स्कूल के मैदान एक के बाद एक छिनते चले गए किसी ने भी ऐसी हिमाकत नहीं की । वर्तमान में हालत यह है कि बच्चों के खेलने के लिए बस्तर हाई स्कूल (जगतु महारा विद्यालय ) के पास ढंग का मैदान नहीं बचा है। वर्तमान में बस्तर हाई स्कूल अपनीस्थापना का शताब्दी वर्ष भी मना चुका है ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय स्वंय इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे। स्कूल के मैदान को अधिग्रहण को लेकर उम्मीद की जा रही थी इस कार्यक्रम में बात उठेगी । उसे वापस पाने के लिए वर्तमान न सही पूर्व छात्र ही मांग करेंगें मगर वे सब नाच गा कर फोटो खिंचवा कर चले गए। कोण्डागांव में मैदान छिने जाने को लेकर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई यह अच्छी बात है -मगर छात्र-छात्रों ने अपनी बात प्रशासन के सामने रख दी है। ज्ञात हो कि मैदान छिने जाने को लेकर नागरिकों ने भी पूर्व में भी आपत्ति दर्ज कराई थी मगर प्रशासन की तरफ से आश्वासन ही मिला था और जभी देखते हैं वाली बात ही हुई है। आमतौर पर प्रशासन किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए अपना एक बढ़िया हथियार इस्तेमाल करती है वह है आश्वासन । इससे कुछ हल तो नहीं मगर बवाल कुछ दिनों के लिए शांत हो जाता है।
इसे भी पढ़िए ! बस्तर हाई स्कूल को खेल का मैदान वापस मिलेगा
ये है पूरा मामला
जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर से लगे गांधी वार्ड स्थित पीएम श्री आत्मानंद स्कूल कैंपस के मैदान में प्रस्तावित कोर्ट बिल्डिंग में निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अचानक सड़कों पर आकर निर्माणाधीन भवन का विरोध कर दिया, ज्ञात हॉकी कलेक्ट परिसर से लगे उक्त स्कूल के मैदान को कोर्ट परिसर के लिए आवंटित किया गया है वही शुरू से ही स्थानीय निवासियों संग पालक व छात्र-छात्राएं लगातार अपनी बातें शासन प्रशासन के सामने रखते आ रहे थे इसके बाद आज अचानक सोमवार को छात्र-छात्राएं स्कूल से निकलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते सड़कों पर बैठ गए
इसे भी पढ़िए ! कोंडागांव में अपने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन कोर्ट बिल्डिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्राएं
मामले पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर के बीचों-बीच स्थित इस सुंदर और बड़े खेल मैदान को भवन निर्माण के लिए आवंटित करने का निर्णय गलत व अव्यावहारिक पूर्ण है
पलकों ने कहां की कोंडागांव के मैदानों और बच्चों के भविष्य से ‘कुछ लेना-देना’ न रखने वाले अधिकारियों ने एक-दो साल के कार्यकाल में यह फैसला लेकर बच्चों के भविष्य पर चोट की है।
हवा की उक्त भवन के लिए चयनित निर्माण स्थल शुरू से ही विवादों में रहा है अब देखना है कि जिला प्रशासन उक्त मामले में किस प्रकार का निर्णय लेता है