जगदलपुर , 28 दिसम्बर . पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा सायबर ठगी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं साइबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ कर एवं बैंक जानकारी लिया गया। दंतेवाड़ा, किरंदुल, गीदम एवं बचेली थाना के अपराधियों को पकड़ने के लिए निरीक्षक श्री धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर बिहार राज्य रवाना किया गया। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर जानकारी के आधार पर 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।
नाम आरोपीगण :-
(1) अरविन्द कुमार पिता दीपक चौधरी, उम्र 25 वर्ष निवासी बंगली कालोनी गली नंबर 03 छतौनी, थाना छतौनी, जिला- पूर्वी चम्पारण (बिहार) तथा
(2) विद्या कुमार पिता राजेन्द्र साहनी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 शिवमंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जब्कटिया, पश्चिम चम्पारण (बिहार)
प्रार्थी किरन्दुल निवासी से आपका पार्सल आया है उसमें विदेशी मुद्रा है जिसे आपको प्राप्त करने के लिये कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज, इन्कम टैक्स लगेगा बोलकर प्रार्थी को एक माह में करीबन 50 लाख रूपये की ठगी वर्ष 2023 में की गई थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि, 66(D) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दंतेवाडा सायबर सेल एवं किरन्दुल पुलिस ने 100 से ज्यादा अकाउंट के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिला दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक धनंजय सिन्हा, स0उ0नि0 पंकज धर , सउनि अनिल पामभोई व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।