कांगेर वैली नेशनल पार्क में देश का पहला सेल्फहीलिंग

जगदलपुर, 17 मार्च। आदिवासी बहुल बस्तर जिले में स्थित कांगेर वैली नेशनल पार्क में देश का पहला सेल्फहीलिंग के लिए होम स्टे नैचुरोपैथी सेंटर खुलने जा रहा है।
बस्तर वन संरक्षक आरसी दुग्गा ने बताया कि करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नैचुरोपैथी सेंटर में दस अलग-अलग पारंपरिक मिट्टी से बने हट बनेंगे। 6 महीने में इसके तैयार होनी की संभावना है। इसके अंदर लोगों को बस्तर की जड़ी-बूटियो और प्राचीन उपचार पद्धति से इलाज दिया जायेगा। ये पहला ऐसा हीलिंग सेंटर है, जिसे होम स्टे की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है।
इधर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आरके भार्गव ने बताया कि बस्तर में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रचूर मात्रा में भंडार है। हीलिंग सेंटर में जड़ी-बूटियों से ही इलाज दिया जायेगा। यहां पेट सबंधी बीमारियों का इलाज किया जायेगा। इसके अलावा हीलिंग सेंटर में सेल्फहीलिंग लेने वालो लोगों में कैंसर का खतरा भी कम होगा।
श्री दुग्गा ने बताया कि मांझीपाल पंचायत के सहायक ग्राम टेकावाड़ा में एक एकड़ एरिया में सेल्फ हीलिंग सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। लोग यहां आकर कुदरती माहौल में रहकर प्रचीन जड़ी-बूटी से अपना इलाज करवा सके इसके लिए व्यवस्था करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *