कलेक्टर श्री हरिस एस ने लैम्पस करंजी के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया पौधरोपण

लैम्पस समिति सदस्यों एवं पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने पौधरोपण में उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

जगदलपुर, 19 जुलाई  एक पेड़ मां के नाम की संकल्पना तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की थीम सहकार से समृद्धि के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित करंजी द्वारा शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र करंजी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री हरिस एस द्वारा पौधरोपण कर अन्य लोगों को भी पौधरोपण करने सहित पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का संदेश दिया गया।

इस दौरान लैम्पस समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों, क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों तथा किसानों एवं ग्रामीणों और अधिकारी-कर्मचारियों ने भी पौधरोपण में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। इस मौके पर उपायुक्त सहकारी संस्थाएं सुश्री ऊषा ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री केएस ध्रुव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसए रजा, बैंक के आंतरिक अंकेक्षक एवं विपणन अधिकारी श्री एसके कनौजिया सहित अन्य अधिकारी और पंचायत पदाधिकारी तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के सदस्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी तथा क्षेत्र के कृषक एवं ग्रामीणजन भी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के द्वारा उक्त आयोजन पर्यावरण संरक्षण, सामूहिक सहभागिता तथा सहकारिता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *