जब कलेक्टर की आंखों में पट्टी पड़ी

जगदलपुर / ई बी ल्यूकस द्वारा लिखित कहानी अलग प्रकार के स्कूल यानि डिफरेंट काईंड आफ स्कूल मिस बीम्स स्कूल (Miss Beam’s School) की एक झलक देखने को मिली जब जिला प्रशासन कलेक्टर ने आंखों में पट्टी बांध कर चलने का प्रयास किया
जगदलपुर के आड़ावाल स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय ने यह आयोजन किया । आंखों में पट्टी बांधे बुधवार को विश्व श्वेत छड़ी दिवस मनाया गया और यह बताने का प्रयास किया गया कि बिना आंखों की रौशनी के कैसे जीवन यापन किया जा सकता है।
अत्यंत उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जनजागरूकता रैली में बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए आंखों पर ब्लाइंडफोल्ड (पट्टी) बांधकर और हाथों में श्वेत छड़ी लेकर चलने का प्रयास किया । कलेक्टर के इस कार्य ने दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार किया।
समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक सुचिता लकड़ा ने भी रैली में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह रैली जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई और तिरंगा चौक, दंतेश्वरी मंदिर मार्ग से होते हुए जगन्नाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बच्चों ने श्वेत छड़ी दिवस से संबंधित स्लोगन और श्रवण बाधित बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग वाली तख्तियां प्रदर्शित कर समाज में जागरूकता का संदेश दिया।रैली के बाद एक सभा का आयोजन हुआ । सभा में नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधि और शामिल हुए और दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट किट प्रदान की।
इस अवसर पर दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। यह पूरा आयोजन प्रभारी अधीक्षक तोमेश्वर सिन्हा के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *