स्वास्थ्य अधिकारी धनपूंजी पहुँचे

जगदलपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनपूंजी का दौरा किया। धनपूंजी में आने वाले दिनों में NQAS का मूल्यांकन किया जाना है इस संदर्भ में की जा रही तैयारी का जायजा लेने सीएमएचओ पहुंचे थे ।इनको आज मूल्यांकन हेतु आवश्यक सभी सुविधाये, रजिस्टर और उपकरणों की जानकारी आम में पदस्थ CHO सोनिया यादव द्वारा दिया गया उनके सहयोग के रूप में रीया विश्वकर्मा और पार्वती,अनीता सोरी की ड्यूटी लगाई गई है ।इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र kurandi के दौरे पर पहुंचे वहां पर प्रभारी RMA सपना अडवानी द्वारा सभी संधारित रजिस्टरों का अवलोकन करवाया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जारी स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी दीगई इस अवसर पर महेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *