जगदलपुर, 03 मार्च शहर के नवनिर्वाचित महापौर ने आज पूरी विधि विधान और पूजा – अर्चना के साथ नए कार्यकाल का शुभारंभ किया. शुभ मुहूर्त में महापौर ने नगर निगम कार्यालय में नए कार्यकाल के साथ पदभार ग्रहण किया.
ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के लगभग 13 दिनों के बाद बीते शनिवार 1 मार्च को शहर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे ने अपने 30 साथी पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण किया था. वहीं आज सुबह महापौर संजय पांडे ने नगर निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनको बधाई दी. इस मौके पर नगर निगम कार्यालय में समर्थकों के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, वेदवती कश्यप, पूर्व महापौर सफिरा साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षद, कार्यकर्ता और नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी भी उपस्थित थे.