जगदलपुर. 18 दिसम्बर . नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के बच्चों ने अबूझमाड़ मलखम्ब एकेडमी मे अपने हुनर और मेहनत से आज देश सहित विदेश मे अपना, जिले और राज्य का नाम रौशन किया है.
वही इस बार अमेरिका गाँट टेलेंट (AGT) मे अपने जौहार दिखाने का अवसर मिल रहा है लेकिन आर्थिक तंगी इनके सामने रोड़ा बन रही है इसलिए सभी खिलाड़ी मदद की गुहार लगा रहै ताकि अपने जिले, राज्य और देश का परचम अमेरिका मे लहरा सके.