जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के नये आयाम स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के सुशासन की नीति के तहत विकास की रोशनी अब ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती से पहुंच रही है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के सशक्तिकरण के साथ विकास की नई राह पर लगातार अग्रसर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के प्रयास से क्षेत्र में सड़क,पुल , पुलिया निर्माण और संपर्क मार्गो को मिली स्वीकृति ने नई उम्मीद और विश्वास का संचार किया है। क्षेत्रीय विधायक श्री किरण देव के प्रयास से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 55 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुयी है। जिसमें इन सड़कों के स्वीकृति को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम होगा। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नगरनार,दरभा एवं नानगुर मंडल में कुल 16 बहुप्रतीक्षित सड़को का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें 1. तिरिया से पुलचा तक 14.5 किलोमीटर लागत 16 करोड़ 11 लाख ,2. मुंड़ा गड़ रोड़ से टोटापारा तक 4.5 किलोमीटर लागत 04 करोड़ 74 लाख रुपए,03 कोलेंग से नेतानार तक 3.5 किलोमीटर लागत 03 करोड़ 14 लाख रुपए,04. nh 30 से जड़ीगुड़ा पारा मारकेल तक 1.5 किलोमीटर लागत 01 करोड़ 52 लाख रुपए,05. जमावाड़ा से काकरवाड़ा तक 02.50 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 44 लाख रुपए,06.जामावाड़ा रोड़ से कसरीपारा जामिवाड़ा तक 2.2 किलोमीटर सड़क लागत 02 करोड़ रुपए,07. नेतानार स्कूल से चेचालगुर तक 2.76 किलोमीटर सड़क लागत 02 करोड़ 37 लाख रुपए,08 . जीरा गांव रोड़ से खास पारा तक सड़क 2.5 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 76 लाख रुपए,09. काकरवाड़ा रोड़ से पटेल पारा नवागुड़ा 2.24 किलोमीटर सड़क लागत 02 करोड़ 24 लाख रुपए। 10. कोलेंग से साहूकापारा तक सड़क 2.6 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 90 लाख रुपए। 11. छिंदावाड़ा से रामपाल तक सड़क निर्माण 2.18 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 13 लाख रुपए। 12. भाटागुड़ा रोड़ से सेड़वा तक 2.25 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 25 लाख रुपए। 13. लैण्डा अटल चौक से भाटागुड़ा टिकरापारा तक सड़क 3.46 किलोमीटर सड़क लागत 03 करोड़ 35 लाख रुपए। 14. मारेगा बाइपास से पनारपारा तक सड़क निर्माण 1.95 किलोमीटर लागत 02 करोड़ 20 लाख रुपए। 15. ग्राम पंचायत लैण्डा से मांझी गुड़ा पारा तक 2.35 किलोमीटर सड़क लागत 02 करोड़ 38 लाख रुपए। 16. सुरंदवाड़ा से बड़ेबोदल तक 1.8 किलोमीटर सड़क लागत 01 करोड़ 85 लाख रुपए की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के इन सड़कों के निर्माण कार्य से क्षेत्र के जनता के लिए आवागमन सुगम होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच मजबूत होगा। करोड़ों के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी का सहृदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की दूरदर्शी , संवेदनशीलता और जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है कि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित ना हो।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य हो रहे हैं। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में इन सड़कों की मांग वर्षो से क्षेत्रवासियों ने किया था। जिसपर देवतुल्य जनमानस के मांग के अनुरूप राज्य शासन को पत्र लिखकर मांग रखा गया था।