बीजापुर 23 जनवरी . हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) तथा बालक वर्ग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त हुआ।
इस गौरवशाली उपलब्धि में बीजापुर जिले के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। बालिका वर्ग में बीजापुर जिले से अनुराधा, रितिका, अस्मिता, शिल्पी एवं त्रिवेणी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, वहीं बालक वर्ग में लक्ष्य, सूर्य एवं एबिल ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त, जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली SGFI स्कूल नेशनल गेम्स के लिए भी बीजापुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो जिले के खेल इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इन सभी चयनित एवं पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं खेल प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक श्री सोपान करनेवार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
बीजापुर जिले के खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।