केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी आकांक्षी जिला अन्बलगन पी ने जिले के विकास कार्यो का किया अवलोकन

बीजापुर 30 अगस्त बीजापुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी आकांक्षी जिला अन्बलगन पी ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में एस्ट्रोनाॅमी लैब का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा लैब में उपलब्ध उपकरणों के उपयोग संबंधी जानकारी दी जिसमें ग्रह, नक्षत्रों, ज्वालामुखी, भूकंप, खगोलीय घटनाएं सहित फिजिक्स, कैमिस्ट्री हेतु उपलब्ध उपकरण एवं उपयोग के बारे में बताया गया। जिस पर श्री अन्बलगन पी ने बेहतर शिक्षण व्यवस्था तथा बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताते हुऐ और भी सशक्त माध्यम से पढ़ाने विडियो, विजुअल दिखाने के निर्देश दिए।

सेन्ट्रल लाईबे्ररी में वीआर सेट के माध्यम से देखे विडियो

एस्ट्रोनामी लैब के पश्चात सेन्ट्रल लाईबे्ररी में पुस्तकों के रख-रखाव, लाईब्रेरी का संचालन सहित कम्प्यूटर, प्रशिक्षण प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की तैयारी का भी जायजा लिया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक सेन्ट्रल लाईब्र्रेरी के गेमिंग जोन, वीआर सेट, टेलिस्कोप का अवलोकन कर वीआर सेट से विडियो भी देखे।

गारमेंट फैक्ट्री में रोजगारमूलक योजनाओं की तारीफ करते हुऐ उनके संचालन की जानकारी ली

भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन कर रोजगार मूलक गतिविधियों के संचालन हेतु जिला प्रशासन के अनुकरणीय पहल बताते हुए गारमेंट फैक्ट्री के संचालन कार्यरत श्रमिको के मानदेय संबंधी जानकारी ली। ज्ञात हो कि बीजापुर के गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं के रोजगार हेतु स्थापित किया गया है। जिसमें दो सौ से अधिक महिलाएं वर्तमान में कार्यरत हैं। नक्सल पीड़ित महिलाओं को विशेष प्राथमिकता देते हुऐ रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जिसमें अप्रशिक्षित एवं प्रशिक्षित महिलाओं को अलग-अलग मानदेय एवं अन्य सहायता प्रदान किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चैबे सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *