जगदलपुर 4 दिसंबर . स्थानीय “बस्तर माटी” सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच, जगदलपुर, जिला बस्तर के द्वारा 2025 का कैलेंडर प्रकाशित किया गया है, जिसका 4 दिसंबर को श्री किरण सिंह देव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कर कमलों से विमोचित हुआ l
स्थानीय “बस्तर माटी” सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच के अध्यक्ष श्री रूद्र नारायण पाणिग्राही ने जानकारी दी कि पिछले वर्षो की भाँति वर्ष 2025 का कैलेंडर प्रकाशन कर श्री किरण सिंह देव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करकमलों से जगदलपुर स्थित उनके शासकीय निवास में विमोचन किया गया l इस अवसर पर बस्तर माटी के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l इस अवसर पर संस्था के संयोजक नरेंद्र पाढी, अध्यक्ष रुद्र नारायण पाणिग्राही, सचिव विक्रम कुमार सोनी तथा वरिष्ठ पत्रकार एस. करीमुद्दीन, भारती प्रधान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
magazine