बस्तर सांसद दीपक बैज ने ग्राम पंचायत माकड़ी में किया लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन…

0
171

करीम

जगदलपुर 12 जून।  बस्तर सांसद  दीपक बैज कोंडागांव जिला के ग्राम पंचायत माकड़ी पहुंचे जहां साँसद दीपक बैज का क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया गया,साँसद बैज ने ग्राम पंचायत माकड़ी के क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।जिस पर ग्राम पंचायत माकड़ी के रहवासियों ने साँसद दीपक बैज का आभार व्यक्त किया..

सांसद बैज ने कोंडागांव जिला के ग्राम पंचायत माकड़ी में माता तपेश्वरी मंदिर के निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए,सी.सी. सड़क निर्माण कार्य बलराम घर से विश्वनाथ घर तक लागत 10.40 लाख रुपए व सी.सी. सड़क निर्माण कार्य मारीपारा से छेपड़ापारा तक लागत 15.60 लाख रुपए का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया..

इस अवसर पर साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा,आज हमारी भूपेश सरकार के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है,हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ समुचित विकास करने में प्रतिबद्ध है.यहां के लोकप्रिय विधायक मोहन मरकाम ने कोंडागांव को विकास में गति दी है आपके द्वारा दिये गए प्रतिनिधित्व को श्री मरकाम ने पूरी जिम्मेदारीपूर्वक निभाया है..साँसद बैज ने आगे कहा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और विकास कार्य सतत रूप से जारी रख जनता के हित के लिए काम करने श्री मरकाम हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं…..जनता की आवश्यक और जायज मांगों को एक-एक कर पूरा करने हमारी सरकार दिन-रात कार्य कर रही है।15 साल में विकास से पिछड़े समूचे प्रदेश को प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार ने गति दी है।

इस दौरान भरत देवांगन -अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,बुधराम नेताम- विधायक प्रतिनिधि, बुधराम कश्यप -जनपद सदस्य, श्रीमती गेंदाबाई चंदेल -सरपंच माकड़ी, श्रीमती सोमारी नेताम- सरपंच घोड़ागांव, कुचलु मौर्य -पूर्व सरपंच, झीरूराम मौर्य -पूर्व जनपद सदस्य, सायतुराम -पुजारी, हिरदुराम चंदेल, सुतम चंदेल, चैतुराम मौर्य -पटेल, तिलक नाग, शोभा नायक, इंदर मौर्य, बदरू राम मौर्य, राजूराम पांडे, तहसीलदार- मिश्रा जी, मेघनाथ मरकाम -करारोपन अधिकारी एवं ग्राम पंचायत मोहलाई में बुधराम नेताम- विधायक प्रतिनिधि, दीप्ति बघेल -जनपद सदस्य, सोनूराम नायक -अध्यक्ष सरपंच संघ, बेलकूराम -माटी पुजारी, भरत देवांगन, बुधराम कश्यप, सीईओ- निकिता मरकाम, लेदूराम सोढ़ी- ग्राम पटेल, अध्यक्ष युवा मितान, नरेश बघेल, कुलेश्वर नाग, तिलक नाग, कृष्णा कुमार कश्यप, कुछलूराम मौर्य, बाल सिंह नेताम, पंचगन ग्रामीण जन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here