स्वदेशी मेले की आड़ में भाजपाई फैला रहे अश्लीलता सत्ता के नशे में भूल बैठे हैं बस्तर के संस्कार और बस्तर की संस्कृति-जावेद खान
जगदलपुर – बस्तर दशहरे में स्वदेशी का तड़का लगाने के नाम पर भाजपा सरकार के आयोजन के पीछे की मंशा की पोल स्वयं भाजपाई खोल रहे हैं जिस प्रकार से स्वदेशी मेला की आड़ में भाजपाई मंच से लेकर पंडाल तक अश्लीलता फैला रहे हैं उससे तो यही साबित होता है कि भाजपाई अपने मनोरंजन के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करते हुए प्रशासन के माध्यम से स्वदेशी मेले का आयोजन करा रहे हैं उक्त बातें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।
जावेद ने कहा है कि जिस स्वदेशी मेले में देश के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करते हैं उसी स्वदेशी मेले में भाजपाई कर रहे हैं अश्लील हरकत जिसे देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है और ऐसी करतूतों को रोकने आगे आना पड़ रहा है,बस्तर की यह संस्कृति नहीं रही है कि यहां नग्नता और फुहड़ता को परोसा जाए परंतु खुद को सबसे बड़ी संस्कारी पार्टी बताने वाली भाजपा सत्ता आते ही इस कदर सत्ता के नशे में चूर हो गई है कि अब इनका संस्कार और संस्कृति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है,मेहमान कलाकार के रूप में बस्तर आई महिला गायिका रुपाली जग्गा के सामने अश्लील डांस कर भाजपाई देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं कि बस्तर भी अब फुहड़ता को अपना चुका है यह भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए।
जावेद ने कहा बस्तर दशहरा पूर्ण रूप से बस्तर की सभ्यता संस्कृति और बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी को समर्पित होता है ऐसे में बस्तर दशहरे के दौरान स्वदेशी मेले की आड़ में अश्लील हरकतें कहीं से भी शोभनीय नहीं है और ऐसे कृत्य करने वालों को संरक्षण देकर भाजपा खुद अपनी मानसिकता को उजागर कर रही है जो घोर निंदनीय और पाप है।